UP हाईकोर्ट का विचार- लगे लाॅकडाउन

प्रयागराज। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में पहली लहर से भी ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश की बात की जाये तो उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन हजारों की संख्या में कोरोना से लोग संक्रमित हो रहे हैं। कुछ दिन पूर्व हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को वीकेंड लाॅकडाउन और नाईट कर्फ्यू पर विचार करने के लिये कहा था। यूपी के कई जनपदों में नाईट कर्फ्यू जारी है। जिस तरह से अब कोरोना संक्रमण के केस सामने आ रहे हैं। दिन प्रतिदिन एक्टिव केसों की संख्या में वृद्धि हो रही है। आज हाईकोर्ट ने बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए नाईट कर्फ्यू को छोटा कदम बताते हुए पूर्ण लाॅकडाउन पर उत्तर प्रदेश सरकार को विचार करने के लिये कहा है। हाईकोर्ट चेहरे पर बिना मास्क लगाये निकलने वालों पर भी सख्त हो गई है। अगर पुलिस इस पर कार्रवाई नहीं करती है तो कोर्ट पुलिस का कार्यवाही करेगी।
कोरोना संक्रमण मामलों को लेकर जनहित याचिका की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्तियों ने कहा है कि इतना रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना मामलों के सामने नाईट कर्फ्यू एक छोटा कदम है। प्रयागराज हाईकोर्ट ने आज उत्तर प्रदेश सरकार को कोरोना संक्रमण से प्रभावित जनपदों को पूर्ण लाॅकडाउन करने पर विचार करने के लिये कहा है। हाईकोर्ट ने कहा है कि जिन जनपदों में कोरोना के मामले रफ्तार से बढ़ रहे है और ज्यादा केस एक्टिव हैं। वहां पर कम से कम तीन सप्ताह को लाॅकडाउन लगा देना चाहिए। हाईकोर्ट ने पुलिस एवं प्रशासन को भी अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के दिखाई न दे। अन्यथा पुलिस के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त कोर्ट ने कहा है कि सामाजिक आयोजनों में 50 लोगों से ज्यादा इकट्ठा न हो।
गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कुछ दिन पूर्व ही बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को वीकेंड लाॅकडाउन व नाईट कर्फ्यू लगाने पर विचार करने के लिये कहा था। उत्तर प्रदेश सरकार ने जिलाधिकारियों को आदेश दिये थे कि जहां ज्यादा कोरोना संक्रमण संक्रमित हो रहे हैं। वहां वीकेंड लाॅकडाउन या नाईट कर्फ्यू लगाया जाये। उत्तर प्रदेश में सबसे पहले सूबे की राजधानी लखनऊ और कानपुर वाराणसी में नाईट कर्फ्यू लगाया गया है। इसके अलावा कई अन्य जनपदों के जिलाधिकारियों ने कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने पर नाईट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया।