राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ हजारों मामलों का निस्तारण

राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ हजारों मामलों का निस्तारण

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों के कुल हजारों मामलों का निस्तारण किया गया इसमें फौजदारी के 3,605 मामले निस्तारित कर जुर्माने के रूप में 2 लाख 19 हजार 950 रुपये की वसूली कर राजकीय कोष में जमा करायी गयी।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नयी दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश पर शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर की ओर से जिला एवं सत्र न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक ने अदालत का शुभारंभ किया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना से संबंधित 22 मामलों का निस्तारण करते हुए मृतकों एवं घायलों के आश्रितों को 1 करोड़ 33 लाख 70 हजार रुपये मुआवजा दिलवाया गया। पारिवारिक न्यायालयों द्वारा 18 मामलों का निस्तारण किया गया।

बैंक ऋण से संबंधित वादों का प्री-लिटिगेशन स्तर पर बैंकों द्वारा कुल 1,108 बैंक ऋण मुकदमों का निस्तारण करते हुए 8,01,24,718.62 रुपये टोकन मनी के रूप में ऋण धारियों से वसूल की गई। 380 राजस्व वादों का निस्तारण किया गया जिसमें एक लाख 55 हजार 730 रुपये की धनराशि जमा करायी गयी।

राष्ट्रीय लोक अदालत में मध्यस्थता एवं सुलह-समझौता केन्द्र द्वारा तीन ऐसे विवाहित जोड़े, जो लम्बे समय से आपसी विवाद के कारण अलग-अलग रह रहे थे उनमें सुलह-समझौता कराकर विदा किया गया।

वार्ता

epmty
epmty
Top