पुलिस को गच्चा देकर भागी किशोरी- अदालत में बयान को ले जाई..

पुलिस को गच्चा देकर भागी किशोरी- अदालत में बयान को ले जाई..
  • whatsapp
  • Telegram

लखीमपुर खीरी। पुलिस की लापरवाही को उजागर करते हुए एक किशोरी पुलिस की कस्टडी से फरार हो गई है। बरामदगी के बाद लड़की को बयान और मेडिकल के लिए अदालत ले जाया जा रहा था।

लखीमपुर खीरी जनपद में मोहम्मदी पुलिस की लापरवाही को उजागर करते हुए प्रेमी के साथ भागने के मामले में पकड़ी गई किशोरी फरदान थाना क्षेत्र के ढसरापुर चौराहा के पास पेशाब जाने का बहाना बनाकर फरार हो गई है।

बताया जा रहा है कि पेशाब जाने का बहाना करने वाली किशोरी की गुहार पर जब पुलिस कर्मियों ने गाड़ी रोकी और उसे बिना निगरानी झाड़ियों की तरफ जाने दिया तो इसी दौरान मौका हाथ लगाते किशोरी पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकली।

बताया जा रहा है कि कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र की रहने वाली यह किशोरी कुछ दिन पहले ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू करते हुए दो दिन पहले ही किशोरी को बरामद किया था।

घटना के बाद मोहम्मदी और फरदान पुलिस ने सक्रिय होकर कई घंटे तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन देर रात तक भी किशोरी का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top