ज्ञानवापी सर्वे का मामला एससी की चौखट पर- कल होगी सुनवाई

ज्ञानवापी सर्वे का मामला एससी की चौखट पर- कल होगी सुनवाई

नई दिल्ली। वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे पर रोक हटाने के हाईकोर्ट की ओर से दिए गए आदेश के बाद मुस्लिम पक्ष न्याय का दरवाजा खटखटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर पहुंच गया है। मुस्लिम पक्ष की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। जिस पर शुक्रवार को सुनवाई की तिथि मुकर्रर की गई है।बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे को जारी रखने के हाईकोर्ट के आदेशों के बाद मुस्लिम पक्ष हाईकोर्ट के इस फैसले को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर पहुंच गया है।


मुस्लिम पक्ष की ओर से दाखिल की गई याचिका पर अब अदालत द्वारा शुक्रवार को सुनवाई की जाएगी। मुस्लिम पक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई अपील के बाद अब शायद शुक्रवार को एएसआई द्वारा सर्वे का काम शुरू नहीं हो पाएगा। इससे पहले इलाहाबाद उच्च न्यायालय की ओर से दिए गए आदेश के बाद वाराणसी के जिलाधिकारी ने कहा था कि शुक्रवार से ज्ञानवापी परिसर में एएसआई के सर्वे की कार्यवाही शुरू होगी।

epmty
epmty
Top