माफिया के बेटे की सजा पर रोक लगाने वाले जज ने आजम के मुकदमों से मुंह..

प्रयागराज। कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे को मिली 2 साल की सजा पर रोक लगाने वाले हाई कोर्ट के जज ने अचानक मोहम्मद आजम खान से जुड़े केसों से अपना मुंह मोड़ लिया है। सिंगल बेंच के जज आजम से जुड़े कुल चार मामलों की सुनवाई कर रहे थे, सभी से उन्होंने खुद को अलग कर लिया है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस समीर जैन ने शुक्रवार को हाई कोर्ट में होने वाली 2016 के यतीम खाना केस की सुनवाई से पहले सभी अधिवक्ताओं के सामने कहा कि मैं अब आजम खान मामले से जुड़े केस की सुनवाई नहीं कर पाऊंगा। इसलिए अब इन केसों से मैं खुद को अलग कर रहा हूं। हालांकि जस्टिस समीर जैन पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान से जुड़े मामलों की सुनवाई नहीं करने की कोई वजह नहीं बताई है।

सनी के दौरान सहआरोपियों की ओर से वरिष्ठ वकील एसएफए नकवी और वकील सैयद अहमद फैजान मौजूद थे, जबकि पूर्व सांसद आजम खान और सह आरोपी वीरेंद्र गोयल की ओर से वरिष्ठ वकील एन आई जाफरी, वकील शाश्वत आनंद और शंशाक तिवारी जो मौके पर मौजूद थे वह जस्टिस के इस अचानक लिए गए फैसले से बुरी तरह से हैरान रह गए।


