लखीमपुर खीरी कांड में जेल में बंद आरोपियों का कर दिया गया रिहा

लखीमपुर खीरी कांड में जेल में बंद आरोपियों का कर दिया गया रिहा

लखीमपुर खीरी। जनपद में पड़ने वाले तिकुनिया में तीन अक्टूबर 2021 को हिंसा हुई थी। इस हिंसा के मुख्य आरोपी को जमानत मिल गई थी। कोर्ट ने अब तिकुनिया कांड के अन्य आरोपियों को भी जमानत दे दी है, जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड के आरोप में बंद आरोपी सुमित जायसवाल, आशीष पांउे और रिंकू राणा को कोर्ट ने जमानत दे दी है, जिसके बाद शुक्रवार को उन्हें जिला जेल से रिहा कर दिया गया है। इसी मामले के मुख्य आरोपी केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष उर्फ मोनू को सुप्रीम कोव् र्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद कारागार से रिहा कर दिया गया था।

सुप्रीम कोर्ट ने न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी की पीठ ने आदेश दिया था कि आशीष अंतरिम जमानत की अवधि के दौरान यूपी या दिल्ली में नहीं रहेंगे। आशीष को हर पेशी पर खुद पेश होने की शर्त पर जमानत दी गई है।

epmty
epmty
Top