हाईकोर्ट के आदेश का तुरंत असर- हटाए PM व उनकी मां से जुड़ा वीडियो

हाईकोर्ट के आदेश का तुरंत असर- हटाए PM व उनकी मां से जुड़ा वीडियो

नई दिल्ली। हाईकोर्ट की ओर से कांग्रेस को फटकार लगाते हुए दिए गए आदेश ने बड़ा असर दिखाया है, अदालत के आदेशों के तुरंत बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां से जुड़े एआई जेनरेटेड वीडियो को सोशल मीडिया से हटा दिया है।

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता से जुड़े एआई जेनरेटेड वीडियो को लेकर लगाई गई कड़ी फटकार के बाद कांग्रेस को दिए गए आदेश तुरंत अपना असर दिखाया है।

तमाम आलोचनाओं के बावजूद प्रधानमंत्री और उनकी मां से जुड़े वीडियो को नहीं हटाने वाली कांग्रेस ने अदालत के आदेशों के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां से जुड़े एआई जेनरेटेड वीडियो को सोशल मीडिया से हटा दिया है।

पटना हाईकोर्ट ने आज सवेरे ही कांग्रेस को फटकार लगाते हुए आदेश दिया था कि कांग्रेस तुरंत अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उक्त वीडियो को हटाए। कांग्रेस की ओर से जारी किए गए वीडियो में दिखाया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां सपने में आकर अपने बेटे से बात करती है।

Next Story
epmty
epmty
Top