शुरू होने लगा कोरोना पाबंदियों का दौर!- वकीलों को वर्चुअल पेशी की छूट

शुरू होने लगा कोरोना पाबंदियों का दौर!- वकीलों को वर्चुअल पेशी की छूट

नई दिल्ली। निरंतर अपने पैर पसार रहा कोरोना अब पाबंदियों का दौर भी शुरू करता हुआ दिखाई दे रहा है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर वकीलों को वर्चुअल पेश होने की छूट दी है।

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए वकीलों को अदालत में वर्चुअलु पेश होने की छूट दी है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से चिंतित हुए वकील वर्चुअली सुनवाई के लिए पेश हो सकते हैं।

सीजेआई ने कहा है कि हमें समाचार माध्यमों से पता चल रहा है कि कोविड-19 के मामले लगातार आगे बढ़ते हुए लोगों को अपनी चपेट में लेकर संक्रमित कर रहे हैं। कोविड-19 से बचाव के लिए सजगता जरूरी है। इसलिए बचाव शुरू होना ही चाहिए।

epmty
epmty
Top