यूपी सरकार को लगी कोर्ट की सुप्रीम फटकार- बोली अदालत- आपको ऐसे ही...

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार को कोर्ट ने सुप्रीम फटकार लगाते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में हमारे आदेशों का पालन नहीं हो रहा है। सरकार के कामकाज पर भी सुप्रीम कोर्ट की ओर से सवाल उठाए गए हैं।
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर उत्तर प्रदेश सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में हमारे आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि मुख्यमंत्री के दफ्तर में तैनात ऐसे अधिकारियों के नाम बताइए जो अदालत के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने बुरी तरह से भडकते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से कहा है कि हम दृढ़ता के साथ सरकार के कामकाज से पूरी तरह असहमत हैं। आखिर सरकार की ओर से हमारे आदेशों का पालन क्यों नहीं किया जा रहा है? अदालत ने सरकार से कहा है कि हम आपको ऐसे ही नहीं छोड़ने वाले।