महाठग सुकेश को कोर्ट का सुप्रीम झटका- चंद्रशेखर की जेल बदलने की...

महाठग सुकेश को कोर्ट का सुप्रीम झटका- चंद्रशेखर की जेल बदलने की...

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कथित महाठग सुकेश चंद्रशेखर की इच्छा पर पानी फेरते हुए उसकी जेल बदलने की याचिका को खारिज कर महाठग को जोर का झटका दिया है। अदालत ने उसकी डिमांड को कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग करार दिया है।

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बेला एम त्रिवेदी एवं पीबी वराले की पीठ ने जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर की जेल बदलने की याचिका को खारिज करते हुए कहा है कि चंद्रशेखर द्वारा पहले भी कई बार ऐसी याचिकाएं दाखिल की जा चुकी है, जिन्हें अदालत खारिज कर चुकी है।

कोर्ट ने कहा है कि आपके पास पैसा है तो आप चांस लेते रहते हैं, बार-बार एक ही याचिका दायर करना कानून का दुरुपयोग है। जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दलील दी थी कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के कारण उसे प्रताड़ित किया जा रहा है।

इस पर अदालत ने कहा है कि अब राजधानी दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बदल गई है, इसलिए उसकी शिकायत का कोई आधार नहीं बचता है। महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली की मंडोली जेल और पंजाब जेल को छोड़कर किसी अन्य जेल में जाने की डिमांड अदालत के सामने उठाई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top