यूथ कांग्रेस ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए भेजी राहत सामग्री

यूथ कांग्रेस ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए भेजी राहत सामग्री

नई दिल्ली, भारतीय युवा कांग्रेस ने उत्तराखंड के बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री भेजी है। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने सोमवार सुबह उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री से भरा एक ट्रक रवाना किया जिसमें भोजन का समान आलू, प्याज, चीनी, तेल, मसाले, कम्बल (ब्लैंकेट), पानी की बोतल, दवाईयांं आदि अनेक जरूरतमंद सामान भरा है।

चिब ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निर्देश पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता इस मुश्किल घड़ी में उत्तराखंड के हर पीड़ित परिवार के साथ खड़े है। उन्होंने कहा कि गांधी से प्रेरणा लेते हुए उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित भाइयों-बहनों के लिए आज युवा कांग्रेस मुख्यालय से सामान से भरा ट्रक की खेप को रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि मुसीबत की घड़ी में इंसानियत ही सबसे बड़ी ताक़त है, हर ज़रूरतमंदों तक राशन, भोजन, दवाइयाँ और पीने का पानी पहुँचाकर राहत देने का काम किया जा रहा है। यह मदद सिर्फ सामग्री नहीं, बल्कि करुणा और जिम्मेदारी का संदेश है कि कांग्रेस का हर सिपाही जनता के साथ खड़ा है।

श्री चिब ने कहा हमारी टीम लगातार सभी प्रभावित राज्य में राहत पहुँचा रही है और आने वाले दिनों में यह हाथ और भी राज्यों तक बढ़ाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्र सरकार इस संकट की घड़ी में भी राजनीति कर रही है, लोगों को मदद देने के बजाय 'इवेंट मैनेजमेंट' में लगे हुए है। श्री चिब ने मांग की कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द और भी जरूरी कदम उठाए और देश के तमाम बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोगों की मदद करें।

Next Story
epmty
epmty
Top