आग जलाने के विवाद में युवक का मर्डर- पड़ोसी ने डंडे से किया अटैक

आग जलाने के विवाद में युवक का मर्डर- पड़ोसी ने डंडे से किया अटैक
  • whatsapp
  • Telegram

उन्नाव। मामूली सी बात को लेकर हुए विवाद में डंडा मारकर युवक की हत्या कर दी गई है। यह विवाद आग जलाने को लेकर हुआ था। इस दौरान हुई बहस के चलते पडौसी ने पीड़ित के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया। घायल हुए युवक को डॉक्टरों ने मृत डिक्लेयर कर दिया है।

बृहस्पतिवार को उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के नूरुद्दीन नगर में हुई मर्डर की वारदात के अंतर्गत 22 वर्षीय तुफैल अहमद का सवेरे के समय आग जलाने के मामले को लेकर 23 वर्षीय पड़ोसी रहमत अली के साथ विवाद हो गया था। दोनों युवकों में इस दौरान काफी देर तक जबरदस्त बहस होती रही। आपसी तू तू मैं मैं और गाली गलौज के दौरान आरोप है कि रहमत अली ने डंडा उठाया और उसे तुफैल अहमद के सिर पर मार दिया, जिससे तुफैल के सिर से खून का फव्वारा छूटा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

तुफैल के बुरी तरह से जख्मी होते ही मौके पर चारों तरफ अफरा तफरी फैल गई। तुफैल के परिजन अन्य पड़ोसियों की सहायता से उसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इलाज के दौरान युवक की मौत के बाद इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने हालातों को नियंत्रित करते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामे की कार्रवाई की और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया है कि दोनों युवकों के बीच पहले से कोई विवाद नहीं था। पुलिस ने घटना के संबंध में रहमत अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top