गला काटकर युवक का मर्डर-4 महीने पहले ही हुई थी शादी-परिजनों में कोहराम

गला काटकर युवक का मर्डर-4 महीने पहले ही हुई थी शादी-परिजनों में कोहराम

वाराणसी। घर के बाहर सो रहे युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई है, मर्डर की वारदात को अंजाम देने के बाद कातिल आराम के साथ फरार हो गए। शोर सुनकर बाहर निकले परिजन युवक को लहूलुहान देख अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शुक्रवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक जनपद वाराणसी के सिंघवार गांव का रहने वाला 32 वर्षीय अनिल भारती पुत्र छोटेलाल भारती रोजाना की तरह बृहस्पतिवार की रात खाना खाने के बाद घर के बाहर खड़े पेड़ के नीचे सोने के लिए चला गया था।

आधी रात के बाद वहां पर पहुंचे अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर अनिल के गले पर वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। अनिल की चीख पुकार को सुनकर दौड़ धूप करते हुए घर से बाहर आए परिजनों ने जब उसे बुरी तरह खून से लथपथ हुए देखा तो वह तत्काल अनिल को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना स्थल की छानबीन करने के बाद मर्डर करके फरार हुए हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top