MLA की कार की टक्कर से पुल से गिरे युवक की मौत- मिली बियर सिगरेट

MLA की कार की टक्कर से पुल से गिरे युवक की मौत- मिली बियर सिगरेट
  • whatsapp
  • Telegram

उन्नाव। हाईवे पर तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से पुल से नीचे गिरे युवक मौत हो गई है, पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है वह अपना दल विधायक की है। कार की सीट पर बीयर की केन, दारू की बोतल और सिगरेट मिली थी।

शुक्रवार को उन्नाव-कानपुर हाईवे पर 30 जुलाई की रात हुए हादसे में तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से मोहनी बाग सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाले 32 वर्षीय आशु गुप्ता पुत्र विपिन गुप्ता की पुल से नीचे गिरकर मौत हो गई थी। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया है है इस हादसे में मौत का निवाला बने आशू के साथ बाइक पर बैठा उसका 32 वर्षीय दोस्त रोहित तनेजा गंभीर रूप से घायल है।

घटना के तुरंत बाद मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने हादसा करने वाली गाड़ी की घेराबंदी करते हुए उसे रोक लिया था, इस दौरान कार में सवार दो युवक मौका हाथ लगते मौके से भाग निकले थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छानबीन की तो कार पर विधानसभा का पास लगा हुआ मिला था, लोगों ने भाग रहे दोनों लड़कों की वीडियो नहीं बनाई थी, इसलिए पुलिस अभी उन्हें ट्रेस करने में लगी हुई है।

तलाशी के दौरान पुलिस को कार के भीतर से बीयर की कैन, शराब की बोतल और सिगरेट बरामद हुई थी। पुलिस को आशंका है कि लड़के नशे में थे जिसके चलते यह हादसा हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि हादसा करने वाली कार की पहचान अपना दल की विधायक सरोज कुरील की गाड़ी के रूप में हुई है। विधानसभा पास भी विधायक सरोज कुरील के नाम पर जारी है।

उधर विधायक सरोज कुरील ने कहा है कि बुधवार की रात उन्नाव में एक सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। इसमें मेरा बड़ा दुर्भाग्य है कि हादसा मेरी गाड़ी से हुआ। उन्होंने कहा है कि मैंने अपनी मां की दवा लाने के लिए ड्राइवर को भेजा था, मुझे पीड़ित परिवार को लेकर बेहद दुख है, मैं हमेशा पीड़ित परिवार के साथ हूं और पूर्ण रूप से कानून का सहयोग करूंगी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top