जनता दर्शन कार्यक्रम में पब्लिक की समस्याएं सुन अफसरों से बोले योगी.

जनता दर्शन कार्यक्रम में पब्लिक की समस्याएं सुन अफसरों से बोले योगी.
  • whatsapp
  • Telegram

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन कार्यक्रम में आए फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को तत्काल उनके निस्तारण के निर्देश दिए।

मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित कर उसमें शामिल होने आए फरियादियों से मुलाकात की।पब्लिक की समस्याएं सुनने के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश दिए।जनता दर्शन कार्यक्रम में कुर्सियों पर बैठे एक-एक फरियादी के पास पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके शिकायती पत्र लेकर पढ़ें और उनसे बातचीत की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने नजदीक खड़े अधिकारियों को आदेश दिया कि वह समस्याओं का तत्काल समाधान करायें।


उल्लेखनीय कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जब भी गोरखपुर में होते हैं तो वह सवेरे के समय गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाले फरियादियों की शिकायतें जरूर सुनते हैं। जिसके चलते पब्लिक के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनता दर्शन कार्यक्रम अत्यंत ही लोकप्रिय हो रहा है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top