बोले योगी- UP में अब दंगा नहीं सब चंगा है- बुलडोजर से माफियाओं का..

सीवान। भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्य विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अब दंगा नहीं बल्कि चारों तरफ सब कुछ चंगा है, क्योंकि बुलडोजर से रोंद रोंदकर यूपी में माफियाओं का कचूमर निकाल दिया गया है।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सीवान में आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करते हुए बताया है कि पिछले साढ़े 8 साल के भीतर उत्तर प्रदेश में एक भी जगह दंगा नहीं हुआ है, जब किसी ने भी राज्य के भीतर कहीं भी दंगा भड़काने की कोशिश की है तो उसे ना केवल जेल के भीतर डाला गया है बल्कि गलत कामों से इकट्ठा की गई उसकी संपत्ति जब्त करके हमने उससे गरीबों के लिए घर बनवाए हैं।

राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने अपने 30 मिनट के भाषण में जंगल राज की याद दिलाते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के शासन के दौरान बिहार में ऐसी अराजकता थी कि यहां के लोगों को काम ढूंढने को अन्य राज्यों में जाना पड़ता था।। राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस ने केवल परिवारवाद पर काम किया है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि याद रखना अगर कांग्रेस राष्ट्रीय जनता दल जीतकर राज्य की सत्ता में आती है तो सबसे पहले यह लोग आपका राशन बंद करेंगे, फिर नौकरी के नाम पर आपकी जमीन हड़प कर जाएंगे।
विकास से तो इनका दूर तक भी कुछ लेना-देना नहीं होगा, बल्कि विकास के नाम पर अपराधियों का नंगा नाच करवाएंगे।











