बोले योगी- पप्पू, टप्पू और अप्पू- महा गठबंधन के तीन बंदर

पटना। राज्य विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महा गठबंधन के पास पप्पू, टप्पू और अप्पू नाम के तीन ऐसे बंदर हैं जिनकी अलग-अलग विशेषताएं हैं।
सोमवार को बिहार के दरभंगा में आयोजित की गई चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है की महा गठबंधन के पास पप्पू टप्पू और अप्पू नाम के तीन ऐसे बंदर है जिनकी अलग-अलग विशेषताएं हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीनों की खासियतों का खुलासा करते हुए कहा है कि पप्पू सच बोल नहीं सकता है जबकि टप्पू को सच देखने से परहेज है और अप्पू को सच सुनना अच्छा नहीं लगता है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस का एक पार्टनर समाजवादी पार्टी के रूप में उत्तर प्रदेश में भी मौजूद है। यह लोग राम के विरोधी हैं और इन लोगों ने राम के अस्तित्व पर ही सवाल खड़ा कर दिया था।


