सहारनपुर पहुंचे योगी सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ ले रहे बैठक

सहारनपुर पहुंचे योगी सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ ले रहे बैठक
  • whatsapp
  • Telegram

सहारनपुर। जिला मुख्यालय पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में मंडलीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं।

सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरसावा स्थित एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद गाड़ी के माध्यम से सर्किट हाउस पहुंचे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। तकरीबन डेढ़ घंटे तक चलने वाली इस समीक्षा बैठक के तुरंत बाद मुख्यमंत्री द्वारा मंडल में कानून व्यवस्था को लेकर की जाने वाली बैठक में समीक्षा की जाएगी।

समीक्षा बैठक के बाद दोपहर तकरीबन 2:00 बजे जाहरवीर गोगा की महाडी पर पहुंचने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पर बाबा गोरखनाथ एवं गोगा जी महाराज की पूजा अर्चना करेंगे। उसके बाद नवनिर्मित अमृतसरोवर का उद्घाटन करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री गोगा जी महाडी का निरीक्षण भी करेंगे।

तकरीबन 2:40 पर जनमंच प्रेक्षा गृह में पहुंचकर मुख्यमंत्री द्वारा स्मार्ट सिटी सहारनपुर की कुल 381 करोड रुपए की 15 योजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top