गंगनहर एवं हाईवे पर योगी ने किया कांवड़ यात्रा का निरीक्षण-शिवभक्तों..

मुजफ्फरनगर। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा पर जा रहे शिव भक्तों के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए जिले में उड़न खटोले पर सवार होकर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ मुजफ्फरनगर हाईवे एवं गंग नहर पटरी मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पब्लिक का हाथ हिलाकर अभिवादन भी स्वीकार किया।
रविवार को उड़न खटोले पर सवार होकर मुजफ्फरनगर के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने मेरठ- मुजफ्फरनगर नेशनल हाईवे एवं चौधरी चरण सिंह गंग नहर पटरी मार्ग पर खतौली एवं अन्य क्षेत्रों में कांवड़ियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उड़न खटोले के भीतर से शिव भक्तों एवं अन्य लोगों का हाथ हिला कर अभिवादन स्वीकार किया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिव भक्त कावड़ियों पर पुष्प वर्षा करने के लिए मुजफ्फरनगर पहुंचे हैं। जिसके चलते पूरा सरकारी अमला अलर्ट मोड पर दिखाई दिया है।
उधर मुख्यमंत्री के उड़न खटोले से पुष्प वर्षा के कार्यक्रम को लेकर जहां भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उत्साहित होकर सक्रिय दिखाई दिए हैं और शहर के शिव चौक पर उनका जमावड़ा नजर आया है, उधर दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश एवं केंद्र की सत्ता में साझीदार राष्ट्रीय लोक दल के नेता और कार्यकर्ताओं का पूरी तरह से टोटा दिखाई दिया है।