एस.डी. कॉलेज में उत्साह और जोश के साथ मनाया गया योग दिवस

एस.डी. कॉलेज में उत्साह और जोश के साथ मनाया गया योग दिवस

मुजफ्फरनगर। एस.डी. कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड वोकेशनल स्टडीज, मुजफ्फरनगर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अत्यंत उत्साह, उमंग और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ के दिशा-निर्देशों के अनुसार विश्व कीर्तिमान स्थापित करने के उद्देश्य से संस्थान में एक साथ सूर्य नमस्कार एवं योग मुद्राओं का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रातः 7ः00 बजे कॉलेज प्रांगण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पावन मंत्रों और ध्यान से हुई, जिसके पश्चात प्रशिक्षित योगाचार्य के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार एवं विविध योग मुद्राओं का अभ्यास किया।

इस आयोजन में कॉलेज के समस्त शिक्षक एवं गैर-शिक्षक स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और शारीरिक, मानसिक व आत्मिक स्वास्थ्य को सशक्त बनाने के इस अनोखे अभियान में सक्रिय योगदान दिया। योग एक प्राचीन भारतीय जीवन शैली है, जो न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक तनाव को दूर कर मन को भी शांत करता है। इसी उद्देश्य से इस आयोजन को व्यापक रूप से सभी के लिए प्रेरणास्रोत बनाने का प्रयास किया गया।

कॉलेज के निदेशक डॉ. अरविंद कुमार ने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों तथा स्टाफ की सराहना की और योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के साथ-साथ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में भी सहायक सिद्ध होते हैं।

इसी के अंतर्गत “Yoga for One Earth, One Health” अभियान के तहत विभिन्न रचनात्मक एवं शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन भी बीते सप्ताह से कराये गए, जिनमें निबंध लेखन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता प्रमुख रहीं। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचारों एवं रचनात्मकता के माध्यम से योग, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य के महत्त्व को उजागर किया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों और स्टाफ दोनों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव रहा, जिससे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक और बौद्धिक विकास को भी प्रोत्साहन मिला।

इन सभी प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थियों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना, उनकी सृजनात्मकता को मंच देना तथा उनके संपूर्ण विकास को बढ़ावा देना रहा।

यह आयोजन न केवल एक सफल शारीरिक अभ्यास रहा, बल्कि योग के सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक महत्व को भी उजागर करने वाला प्रेरणादायक पर्व बना।

इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं स्टाॅफ, डा0 वैशाली, डा0 पोपिन कुमार, ईशान अग्रवाल, रवि कुमार, कुलदीप सैनी, अनुराग कुमार, मौ0 जूबैर, पियूष सिंघल, महिमा, मौ0 समी, मौ0 नसीम, सुबोध कुमार, विनय कुमार, राहुल कुमार, अक्षय वर्मा, अश्वनी पाल, शुभम शर्मा, एलिश, आस्था, उत्सव गर्ग आदि उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top