पियक्कड़ों की फ़िक्र-कर दिया टेंपरेरी पुल तैयार-दारू की दुकान तक..

मुजफ्फरनगर। दारू के शौकीनों को जल भराव की वजह से शराब से वंचित नहीं रहना पड़े, इसकी फिक्र करते हुए पियक्कड़ों के लिए अस्थाई पुल तैयार कर दिया गया है। ड्रम और चाल्ली लगाकर तैयार किए गए पुल के माध्यम से अब दारू के शौकीन शराब खरीदने को पहुंच रहे हैं।
जनपद में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जिले के अनेक स्थानों पर जल भराव के हालात उत्पन्न कर दिए हैं। इसकी चपेट में आने से दारू की दुकान भी नहीं बची है। दारू की दुकान तक पहुंचने के रास्ते पर हुए जल भराव से शराब पीने के शौकीनों को वहां तक पहुंचने में दिक्कत होने लगी।

जनपद मुजफ्फरनगर के पुरकाजी में बाईपास पर स्थित भूराहेडी हाईवे से शराब की दुकानों तक पहुंचने के रास्ते पर जब जल भराव हुआ तो दारू के शौकीनों को दुकान तक पहुंचने में परेशानी होने लगी। कुछ लोग तो जल भराव के बीच से होकर दारू की दुकान तक पहुंच गए, लेकिन ऐसे लोग जो दारू की तलब के बावजूद ठेके तक नहीं पहुंच पा रहे थे, ऐसे पियक्कड़ों के लिए अस्थाई पुल का इंतजाम किया गया।
जिसके चलते जल भराव में थोड़ी-थोड़ी दूर पर ड्रम लेटाकर बिछाये गए और इसके बाद उनके ऊपर भवन निर्माण में काम आने वाली चाल्लियां रखी गई, जिसके चलते जोखिम भरा रास्ता तैयार हो गया।
अब इसी जोखिम भरे पुल से होते हुए पियक्कड़ दारू की दुकानों तक पहुंच रहे हैं। पुल पर किसी तरह के सुरक्षा इंतजाम नहीं होने की वजह से लोगों को एक-एक कदम संभाल कर रखना पड़ रहा है। क्योंकि जरा सी चूक बड़े हादसे को अंजाम दे सकती है।