कुलदीप सेंगर की बेल का विरोध-हाईकोर्ट के बाहर महिलाओं का प्रदर्शन

कुलदीप सेंगर की बेल का विरोध-हाईकोर्ट के बाहर महिलाओं का प्रदर्शन

नई दिल्ली। उन्नाव बलात्कार केस में दोषी ठहराए जा चुके पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दी गई सशर्त जमानत से उबाल खाई महिलाओं ने रेप पीड़िता के परिवार के साथ दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर सेंगर की जमानत के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है।

शुक्रवार को वर्ष 2017 में उन्नाव में हुए दुष्कर्म मामले में सजा काट रहे भाजपा के विधायक रहे कुलदीप सिंह सेंगर को दी गई सशर्त जमानत के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर इकट्ठा हुई महिलाओं एवं अन्य लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहे हैं। मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल की ओर से घोषणा की गई है कि यदि तुरंत विरोध प्रदर्शन खत्म नहीं किया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि अगर विरोध जारी ही रखना चाहते हैं तो प्रदर्शन कर रहे लोग जंतर मंतर पर जाएं।

दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर प्रदर्शन करने वालों में शामिल रेप पीड़िता की मां ने कहा है कि कुलदीप सेंगर को दी गई जमानत खारिज की जानी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा है कि वह न्याय पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने हाई कोर्ट के फैसले पर अविश्वास जताते हुए कहा है कि कुलदीप सेंगर की जमानत खारिज होनी चाहिए। महिला एक्टिविस्ट योगिता भयाना ने कहा है कि वह उन्नाव रेप पीड़िता के लिए न्याय की डिमांड करते हुए शांतिपूर्वक ढंग से दिल्ली हाई कोर्ट आए हैं। हमारी कोर्ट से अपील है कि हमारी याचिका पर सुनवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top