महिलाओं के 3 से अधिक गहने पहनने पर प्रतिबंध-उल्लंघन पर 50 हजार का दंड

महिलाओं के 3 से अधिक गहने पहनने पर प्रतिबंध-उल्लंघन पर 50 हजार का दंड

देहरादून। जौनसार बाबर क्षेत्र में किसी भी शादी या सामाजिक समारोह में महिलाओं के तीन से अधिक गहने पहनने पर रोक लगा दी गई है, यदि कोई महिला इस फैसले का उल्लंघन करती है तो उस पर ₹50000 का जुर्माना लगाया जाएगा।

बुधवार को उत्तराखंड के देहरादून जनपद के जौनसार बाबर क्षेत्र में किसी भी शादी समारोह अथवा सामाजिक कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के लिए गहने पहनने की संख्या निश्चित कर दी गई है।

गांव की सामूहिक बैठक में लिए गए फैसले के अंतर्गत महिलाएं अब किसी भी शादी या सामाजिक समारोह में केवल तीन गहने ही पहन सकेंगी। नियम के मुताबिक कान में कुंडल, नाक की फुली और मंगलसूत्र के अलावा कोई अन्य जेवरात पहनने पर जुर्माना किया जाएगा। फैसले के उल्लंघन पर संबंधित महिला को₹50000 का जुर्माना देना पड़ेगा।

इस फैसले के उद्देश्य के पीछे समाज में सादगी और लोगों के बीच सामंजस्य को बढ़ावा देना बताया गया है। बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक ग्रामीणों द्वारा की गई इस पहल से शादी ब्याह में दिखावे की प्रवृत्ति कम होगी और इससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों पर बोझ नहीं बढ़ेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top