कार-लोडर टैंपू की टक्कर में महिला की मौत, इतने लोग घायल

श्रीगंगानगर, राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को कार, लोडर टैंपू और एक मोटर साइकिल में टक्कर से कार में सवार एक महिला की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार चालक नानकराम पत्नी पुष्पा एवं बेटे दीपांशु के साथ हनुमानगढ़ से रावला मंडी की और लौट रहा था। कार जब अनूपगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग 911 पर चक 5-के पहुंची तो सरसों गुणे से लदी ट्रैक्टर ट्राली से आगे निकलने के प्रयास में कार विपरीत दिशा से आ रहे लोडर टैंपू से टकरा गयी। उसी दौरान टैम्पो के पीछे आ रही मोटर साइकिल भी उससे टकरा गयी। इससे कार सवार पुष्पा (50) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका पति नानकराम, मोटरसाइकिल सवार पंकज और अमित, टैंपू में सवार दीपक और सुशील कुमार घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घायलों को ग्रामीणों ने एंबुलेंस और निजी वाहन से अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने नानकराम को बीकानेर और टैंपू सवार दोनों घायलों को श्रीगंगानगर भेज दिया है।