करंट लगने से महिला की मौत- परिवार के तीन सदस्य हुए घायल

अमेठी। जिले के जायस कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई जबकि परिवार के तीन सदस्य घायल हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के जायस कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 मौलवी खुर्द गांव में 55 वर्षीय कलावती देवी की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। उन्हें बचाने के लिए गए बेटा, बहू और नाबालिग बेटी गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घटना के वक्त कलावती अपने कच्चे मकान में बारिश के पानी को निकालने का प्रयास कर रही थीं। तभी अचानक एक टूटा हुआ बिजली का तार उनके ऊपर गिर पड़ा। करंट की चपेट में आकर वह तड़पने लगीं। यह देख उनका बेटा आशीष कुमार बहू शिवानी कुमारी और बेटी रोशनी उन्हें बचाने दौड़े जिससे वह लोग भी करंट की चपेट में आ गए।
पड़ोसियों ने तत्परता दिखाते हुए बिजली का कनेक्शन काटा और घायलों को तार से अलग कर एम्बुलेंस को सूचना दी। घायलों को तत्काल फुरसतगंज सीएचसी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को रायबरेली जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि रोशनी की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि बेटे और बहू की हालत स्थिर है।