मुठभेड़ में भेड़िया हुआ ढेर-वन विभाग के शूटर ने सुलाया मौत की नींद

मुठभेड़ में भेड़िया हुआ ढेर-वन विभाग के शूटर ने सुलाया मौत की नींद

बहराइच। 11 मासूमों सहित 13 लोगों की जान लेने वाले खूंखार भेड़िए को वन विभाग की टीम ने गोली मारकर ढेर कर दिया है।

बहराइच जनपद के कैसरगंज वन रेंज में बृहस्पतिवार की देर शाम हुई मुठभेड़ में आबादी की और भेड़िए को बढ़ता हुआ देख वन विभाग के शूटर ने गोली मारकर उसे ढेर कर दिया।

अभी तक 11 मासूमों सहित कुल 13 लोगों की जान ले चुके भेड़िए को वन विभाग के शूटर ने गोली मार कर ठिकाने लगा दिया है।शुक्रवार को रेंजर ओमकार यादव ने बताया है कि खूंखार भेड़िए के साथ वन विभाग की टीम की उस समय मुठभेड़ हुई जब वन विभाग के कर्मचारी गांव भिरगुपूरवा के पास गस्त करते हुए चेकिंग करते हुए घूम रहे थे।

इसी दौरान दिखाई दिए भेड़िया को वन विभाग की टीम द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया तो वह सफल नहीं हो सकी, जिसके चलते पीछा कर रहे पुलिस कर्मों ने खूंखार हो चुके भेड़िए को गोली मार दी। प्रभागीय वन अधिकारी ने बताया है की बीते दिनों मुठभेड़ में मार गिराए गए भेड़िए का आज सह संस्कार होगा

Next Story
epmty
epmty
Top