भेड़िए का अटेक-मां की बगल से खीचकर ले गया बालक- खा गया हाथ पैर

भेड़िए का अटेक-मां की बगल से खीचकर ले गया बालक- खा गया हाथ पैर
  • whatsapp
  • Telegram

बहराइच। भेडिए ने हमले की एक और वारदात को अंजाम देते हुए एक और बच्चे को मारकर अपना भोजन बना लिया। दूध पीते 3 साल के मासूम को भेड़िया उसकी मां के सामने उठा कर ले गया और दोनों पैर खा गया।

सोमवार को जनपद के पखरपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर दरहेटा गांव में भेड़िए ने अपने आतंक की एक और वारदात को अंजाम देते हुए पंजाब में रहकर नौकरी करने वाले राम मनोहर के तीन वर्षीय बेटे को उठा लिया जो आंगन में चारपाई पर लेट कर दूध भी रहा था और उसकी मां नजदीक में ही कोई काम कर रही थी। बच्चे की गर्दन को जबड़े में दबाकर जब भेड़िया भागने लगा तो उसे देख आंगन में काम कर रही बच्चे की मां पूरी तरह से चिल्लाई और रोते चिल्लाते हुए भेड़िए के पीछे भाग पड़ी।

महिला की आवाज को सुन कर परिजन भी लाठी डंडे लेकर भेडिए के पीछे दौड़ पड़े, लेकिन घने कोहरे की वजह से भेड़िया बच्चे को लेकर मौके से लापता हो गया। गांव के लोग और परिजन लाठी डंडे लेकर लापता हुए भेडिए को तलाशते रहे लेकिन ना तो बच्चे का पता चला और ना ही भेड़िए के निशान मिले। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत वन विभाग और पुलिस को दी। वन विभाग की टीम के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश शुरू कर दी।

तकरीबन 6 घंटे की तलाश के बाद बच्चे का शव मिल सका। बच्चे के दोनों पैर गायब थे, जिन्हें भेड़िया खा गया था। रेंजर ओमकार यादव ने बताया है कि बच्चा घर के बरामदे में लेटा हुआ था, उसी समय जंगली जानवर घर में घुसा और बच्चे को उठाकर ले गया। ग्रामीण ने बताया कि गन्ने के खेत की तरफ गया जानवर गायब हो गया।

Next Story
epmty
epmty
Top