बारिश के चलते ही लौटने लगी पहाड़ों की रौनक- टूरिस्ट से गुलजार होने..

शिमला। राज्य भर में तबाही मचाने के बाद कमजोर पड़े मानसून की वजह से बारिश का दौरा थमते ही पहाड़ों की रौनक लौटने लगी है, पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम के पूरी तरह से साफ होने के चलते 3 महीने बाद टूरिस्ट पहाड़ों में दिखाई दिए हैं।
सोमवार को 3 महीने बाद हिमाचल प्रदेश में टूरिस्टों की आमद हुई दिखाई दी है, पर्यटकों की आमद होते ही पहाड़ गुलजार होने शुरू हो गए हैं। काफी संख्या में कसौली, शिमला, कुफरी एवं नारकंडा इत्यादि पर्यटन स्थलों पर टूरिस्ट के पहुंचने से लोगों को एक बार फिर से अपनी रोजी रोटी की आप दिखाई दी है।

बारिश का लंबा दौर थमने के बाद पहाड़ों का मौसम सुहावना हो गया है, आज और कल भी पहाड़ों पर धूप खिलने का पूर्वानुमान लगाया गया है। हालांकि मौसम विभाग की माने तो 24 एवं 25 सितंबर को मध्यम ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी जरूर हो सकती है, लेकिन 26 सितंबर से मौसम के फिर से साफ होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इस बीच एक-दो दिन में मानसून की विदाई भी होती दिखाई दे रही है।