मान्यता होगी रदद? आधा दर्जन पार्टियों को चुनाव आयोग का नोटिस

मान्यता होगी रदद? आधा दर्जन पार्टियों को चुनाव आयोग का नोटिस
  • whatsapp
  • Telegram

देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से पिछले छह साल से उत्तराखंड में निष्क्रिय चल रहे आधा दर्जन पंजीकृत राजनीतिक दलों को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 21 जुलाई की शाम तक इनसे जवाब मांगा गया है।

सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से उत्तराखंड में पिछले तकरीबन 6 साल से निष्क्रिय चल रहे छह पंजीकृत राजनीतिक दलों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। भारतीय जन क्रांति पार्टी, हमारी जनमंच पार्टी, मैदानी क्रांति दल, प्रजामंडल पार्टी, राष्ट्रीय ग्राम विकास पार्टी और राष्ट्रीय जनसहाय दल ने वर्ष 2019 से लेकर अब तक 6 साल के भीतर एक भी इलेक्शन में अपना प्रतिभाग नहीं किया है।

यहां तक की इन राजनीतिक दलों के दफ्तरों का भी कोई भौतिक पता चुनाव आयोग को नहीं मिल पाया है। आधा दर्जन राजनीतिक दलों को जारी किए गए नोटिस का जवाब 21 जुलाई की शाम 5:00 बजे तक देना होगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार उत्तराखंड में वर्तमान में 42 पंजीकृत मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों में कई ऐसी पार्टियों है जो पंजीकृत मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों में बने रहने की आवश्यक शर्तों को भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं। इस संबंध में उत्तराखंड के 6 ऐसे दलों की पहचान की गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top