बिगड़ेगा खेल? सरकार की कैबिनेट मीटिंग में नहीं पहुंचे डिप्टी CM व..

बिगड़ेगा खेल? सरकार की कैबिनेट मीटिंग में नहीं पहुंचे डिप्टी CM व..
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। महाराष्ट्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की देवेंद्र फडणवीस सरकार की कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए डिप्टी चीफ मिनिस्टर और उनके करीबी नहीं पहुंचे हैं, जिससे आयाराम गयाराम की राजनीति वाले इस राज्य की राजनीति में एक बार फिर से खुसर पुसर शुरू हो गई है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार की कैबिनेट बैठक बुलाई गई थी, उसमें शामिल होने के लिए राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे नहीं पहुंचे हैं। रविवार से डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में थे।

लेकिन उन्हें कैबिनेट मीटिंग में शामिल होने के लिए पहुंचना था। परंतु वह बैठक से नदारद रहे हैं। अब राज्य सरकार में सब कुछ ठीक-ठाक होने को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं क्योंकि डिप्टी चीफ मिनिस्टर के करीबी मंत्री भारत गोगा वाले भी कैबिनेट मीटिंग में शामिल नहीं हुए हैं।

माना जा रहा है कि एकनाथ शिंदे खुद को तथा अपने मंत्रियों को नजरअंदाज किए जाने से नाराज चल रहे हैं। भले ही एकनाथ शिंदे के पास फिलहाल विकल्पों की कमी है और ऐसे में फडणवीस सरकार के साथ रहना उनकी मजबूरी भी है। लेकिन अंदर खाने उनकी नाराजगी बरकरार है।

एकनाथ शिंदे की यह भी चिंता होना बताई गई है कि देवेंद्र फडणवीस सरकार में शिवसेना से ज्यादा अजीत पवार और उनके लोगों को अहमियत दी जा रही है। गोगा वाले को लेकर यह खबर मिल रही है कि वह रायगढ़ जिले का प्रभारी मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top