क्या इस बार बिग बॉस में बजेगी राजनीति की घंटी? इस थीम से हुआ कन्फर्म

डिजिटल डेस्क, सहारनपुर। भारत के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का इंतजार खत्म होने वाला है। कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 19 ( Bigg Boss 19 ) का ग्रैंड प्रीमियर कल यानी 24 अगस्त 2025 रविवार को होगा। इस बार शो की थीम डेमोक्रेसी यानी लोकतंत्र रखी गई है।
गौरतलब है कि इंडिया के मोस्ट पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। लंबे समय से इंतजार कर रहे बिग बॉस के फैंस शो के ग्रैंड प्रीमियर के लिए काफी एक्साइटेड है, क्योंकि इस बार शो में नेताओं की भी एंट्री हो सकती हैं।
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 को लेकर biggboss.tazakhabar ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया था इस पोस्ट में जानकारी दी गई थी कि शो में पॉलीटिशियन लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी की आतिशी मार्लेना बिग बॉस 19 में नजर आएंगी। हालांकि इसको लेकर अभी ऑफिशियल कुछ भी नहीं आया है। लेकिन यह पोस्ट देखकर पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार बिग बॉस में राजनीति भी देखने को मिल सकती है। हालांकि अब बिग बॉस 19 की थीम डेमोक्रेसी यानी लोकतंत्र सामने आई तो लोगों का शक यकीन में बदल गया कि इस बार बिग बॉस में कुछ तो खास है। पहले इन दो नेताओं की शो में आने की खबर आई और अब शो की थीम लोकतंत्र रखी गई।बताया जाता है कि इस बार शो की थीम डेमोक्रेसी यानी लोकतंत्र रखी गई है। अब शो की थीम लोकतंत्र हो और वहां पर संसद भवन जैसी वाइब ना आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। जी हां घर के अंदर एक असेंबली हॉल बनाया गया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स के लिए टेबल और कुर्सियां लगाई गई है, जो पूरी तरह से संसद भवन की वाइब दे रही है। अब देखिए असेंबली हो और उसका स्पीकर ना हो ऐसा तो नहीं होगा। असेंबली का स्पीकर तो बनेगा, लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि कौन असेंबली का स्पीकर होगा ? इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।