पाइपों में RDS भरकर करेंगे धमाके- गोल्डन टेंपल को फिर उड़ाने की धमकी

अमृतसर। जग प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर को लगातार तीसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी देते हुए कहा गया है कि पाइपों में आरडीएक्स भरकर धमाके करेंगे। एसजीपीसी को भेजे गए ईमेल की जानकारी के बाद गोल्डन टेंपल की सिक्योरिटी में और अधिक इजाफा कर दिया गया है।
बुधवार को लगातार तीसरे दिन अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ईमेल आईडी पर मेल भेज कर दी गई है। एसजीपीसी के ईमेल पर भेजे गए संदेश में दावा किया गया है कि स्वर्ण मंदिर पर पाइपों में आरडीएक्स भरकर मंदिर के भीतर धमाके किए जाएंगे।

हालांकि सुरक्षा कारणों की वजह से ना तो मेल और ना ही उसमें लिखे गए शब्दों को फिलहाल सार्वजनिक किया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई सुरक्षा एजेंसियां डॉग स्क्वायड एवं बम स्क्वॉड के साथ स्वर्ण मंदिर पहुंच गई है। उधर एसजीपीसी और अमृतसर पुलिस भी लगातार मिल रही धमकियों को लेकर अलर्ट मोड पर है।
स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा के लिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के अलावा पुलिस कमांडो तैनात किए गए हैं। आज बुधवार से पहले सोमवार एवं मंगलवार को भी एसजीपीसी को ईमेल भेजकर गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की वार्निंग दी गई थी।