समोसा नहीं लाने से बिफरी पत्नी ने मायके वालों से कराई पति की कुटाई

पीलीभीत। महिला ने समोसा नहीं लाने पर बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। महिला की सूचना पर दौड़े हुए आए मायके वालों ने पति की जमकर कुटाई की। इस दौरान हमलावरों ने ससुर को भी नहीं छोड़ा है, पिटाई और बेइज्जती का शिकार हुए ससुर ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की डिमांड की है।
बृहस्पतिवार को पीलीभीत जनपद के पूरनपुर थाना क्षेत्र के गांव आनंदपुर उर्फ भगवंतपुर निवासी विजय कुमार ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया है कि उसने अपने पुत्र शिवम की शादी 22 मई को सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली लड़की से की थी।
30 अगस्त को उसकी पुत्रवधू ने अपने पति शिवम से समोसे लाने को कहा था। काम समाप्त करने के बाद वापस लौटते वक्त शिवम समोसे लाने भूल गया, जिससे पुत्रवधू बुरी तरह से गुस्सा हो गई और खफा हुई शिवम् की पत्नी ने खाना भी नहीं खाया।
ससुर का आरोप है कि पुत्रवधू को समझाने पर उसने अगले दिन फोन कर अपने पिता, मां, बहन, मौसा, मौसी और बहनोई आदि को बुला लिया। आरोप है कि बहू के मायके पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर विजय कुमार और उसके बेटे शिवम से गाली गलौज तथा मारपीट की।
घटना की शिकायत पुलिस से किए जाने के बाद समझौते के लिए गांव के पूर्व प्रधान के घर पंचायत हुई। आरोप है कि यहां भी पिता पुत्र की लात, घूसों और बेल्ट से जमकर पिटाई करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई
विजय कुमार ने पुलिस से शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही की डिमांड की है।