करवा चौथ से पहले सड़क हादसे में पत्नी की मौत, टूटा परिवार का उत्साह

हापुड़। जिले में करवा चौथ से पहले एक दर्दनाक सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। गुलावटी रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी, जिसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
गौरतलब है कि हापुड़ के भटियाना गांव निवासी हरिओम अपनी पत्नी अनुराधा के साथ बाइक से बाजार जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अनुराधा सड़क पर गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, हरिओम गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी और टक्कर मारने के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
महिला की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, भाटियाना गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आने वाले करवा चौथ पर अनुराधा अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखने की तैयारी कर रही थी, लेकिन हादसे ने परिवार की खुशियां छीन लीं।