भला मैं क्यों पीछे रहूं?- चलती थार की छत पर बैठी लड़की का स्टंट

भला मैं क्यों पीछे रहूं?- चलती थार की छत पर बैठी लड़की का स्टंट

गुरुग्राम। चलती थार गाड़ी की छत पर बैठी लड़की ने अलग-अलग स्टाइल में स्टंट कर REEL बनाई। सोशल मीडिया पर जब लड़की के कारनामों की वीडियो वायरल हुई तो सक्रिय हुई पुलिस अब थार गाड़ी पर स्टंट करते हुए REEL बनाने वाली लड़की की तलाश कर रही है।

दरअसल बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर चलती थार गाड़ी पर लड़की द्वारा स्टंट करते हुए बनाया गया एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे हरियाणा के गुरुग्राम जनपद के नेशनल हाईवे- 48 का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि थार गाड़ी में फर्राटा भर रही लड़की अचानक से गाड़ी की छत पर बैठ जाती है और वह इस दौरान अलग-अलग स्टाइल से स्टंट कर उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर रही है।


इस वीडियो को थार के पीछे चल रहे किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर जब सोशल मीडिया पर डाल दिया तो वीडियो के वायरल होने के बाद अलर्ट मोड पर आई गुरुग्राम पुलिस भी एक्टिव हो गई।

पुलिस ने स्टंट में इस्तेमाल की गई थार गाड़ी का नंबर ट्रेस करना शुरू कर दिया है, जिससे उसके मालिक के संबंध में जानकारी हासिल की जा सके।

Next Story
epmty
epmty
Top