सेल्फी लेते समय नदी में गिरी किशोरी यमुना में समाई-पैर फिसलने..

आगरा। यमुना नदी का बढ़ता जल स्तर देखने के लिए गई 15 वर्षीय किशोरी सेल्फी लेते समय नदी में गिर गई, पैर फिसलने से हुए हादसे के बाद नदी में गिरी किशोरी पानी के तेज बहाव के साथ बह गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी में गिरी किशोरी की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
आगरा जनपद के थाना पिढोरा थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोरी यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर को देखने के लिए बलाई घाट पर पहुंची थी।
बताया जा रहा है कि इस दौरान किशोरी नदी में लहरें लेते हुए बह रहे पानी के साथ अपनी सेल्फी लेने लगी, इसी दौरान किशोरी का पैर फैसला और वह धड़ाम से नदी में जा गिरी।
पानी के तेज बहाव के साथ वह नदी में बह गई और देखते-देखते पानी में समा गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।
स्थानीय गोताखोरों ने नदी में पानी का बहाव तेज होने की वजह से बचाव कार्य शुरू करने में असमर्थता जताई। परिजनों ने अब पीएसी और एनडीआरएफ की टीमों के माध्यम से यमुना में समाई किशोरी की तलाश की डिमांड की है। स्थानीय प्रशासन में नदी के पास जाते समय पब्लिक से सावधानी बरतने की अपील की है।