चट्टान पर फोटो खींचते समय पत्नी ने पति को दिया धक्का- लोगों ने नदी....

बेंगलुरु। कृष्णा नदी के किनारे चट्टान पर फोटो शूट करते समय पत्नी ने पति को धक्का दे दिया। नदी में गिरा युवक बचाओ भाई, पकड़ो उसे, चिल्लाने लगा। मौके पर पहुंचे लोगों ने रस्सी की सहायता से नदी में डूब रहे युवक को किसी तरह बाहर निकाला।
रविवार को कर्नाटक के रायचूर जनपद में गुरजापुर पुल और बैराज के पास हुई सामाजिक रिश्तों को तार तार करने की घटना का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि गुरजापुर बैराज के पास पति-पत्नी फोटो लेने के लिए रुके थे। नदी किनारे चट्टानों पर खड़े होकर जिस समय वह फोटो शूट कर रहे थे, तभी महिला के साथ मौजूद व्यक्ति नदी में जा गिरा।
पानी में गिरा व्यक्ति जोर-जोर से मदद के लिए चिल्लाते हुए कहने लगा बचाओ भाई, पकड़ो उसे, किसी को बुलाओ, नदी में डूब रहे व्यक्ति की चीख पुकार को सुनकर दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों के साथ एक बोलेरो ड्राइवर तथा बैराज कर्मचारियों ने रस्सी के सहारे पानी में डूब रहे व्यक्ति को बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि पानी में गिरा व्यक्ति रायचूर के शक्ति नगर का रहने वाला है, जबकि महिला यादगीर के वडगेरे तालुका की रहने वाली है।
घटना की बाबत अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है, पुलिस का कहना है कि अगर पीड़ित या अन्य के किसी व्यक्ति द्वारा कोई शिकायत दर्ज कराई जाती है तो वह जांच शुरू करेंगे।