नदी पार करते समय अचानक आए तेज पानी में बाइक समेत बहा युवक

नदी पार करते समय अचानक आए तेज पानी में बाइक समेत बहा युवक

सहारनपुर। बरसाती नदी में अचानक आए तेज पानी में नदी पार कर रहा युवक बाइक समेत बह गया। हादसा होते ही मौके पर मची अफरातफरी के बीच सक्रिय हुए गांव वालों ने किसी तरह पानी में बहे युवक को बचा लिया।

शुक्रवार को जनपद सहारनपुर के बेहद थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव के इलाके से होकर बहने वाली बरसाती नदी में अचानक तेज पानी आ गया।

रपटें के माध्यम से तेज पानी को पार करते समय बाइक सवार युवक पानी के बहाव में फंस गया और वह बाइक समेत नदी में बह गया।


आसपास के ग्रामीणों ने जब बाइक के साथ युवक को पानी में बहता हुआ देखा तो तुरंत सक्रिय हुए गांव वालों ने सामूहिक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए बाइक के साथ पानी में बहे युवक को किसी तरह बचा लिया।

उल्लेखनीय है कि शिवालिक पहाड़ियों में लगातार हो रही बारिश से मैदानी इलाकों की नदियां इस समय पूरे उफान पर है, जिसके चलते कभी सूखी दिखाई देने वाली नदियां अब पानी से लबालब होकर बह रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top