पानी की टंकी साफ करते वक्तधमाके के साथ आग का गोला युवक- धूं धूं कर जला

पानी की टंकी साफ करते वक्तधमाके के साथ आग का गोला युवक- धूं धूं कर जला

कानपुर। पानी की टंकी साफ करने के लिए मकान की छत पर चढ़ा युवक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगते ही युवक के शरीर में जोरदार धमाका हुआ और वह आग के गोले में तब्दील हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मूल रूप से हमीरपुर के किरतपुर का रहने वाला 26 वर्षीय रावेंद्र कुमार तकरीबन एक सप्ताह पहले कल्याणपुर के रहने वाले पाल जी के तात्या टोपे नगर स्थित मकान पर किराए पर रहने के लिए आया था।

पान मसाला कंपनी में लोडिंग का काम करने वाला रावेंद्र शनिवार की रात मकान की छत पर रखी पानी की टंकी को साफ कर रहा था। नीचे उतरने के दौरान पैर फिसलने की वजह से वह रेलिंग से टकरा गया, जिसके चलते वहां से गुजर रही एचटी लाइन में उसे अपनी चपेट में ले लिया।

करंट लगते ही रावेंद्र के शरीर में जोरदार धमाका हुआ और वह आग के गले में तब्दील हो गया। रावेंद्र की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई। रात के सन्नाटे में हुए धमाके की आवाज को सुनकर बाहर निकले लोगों ने जब रावेंद्र को आग का गोला बने देखा तो उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा तुरंत पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top