ब्रेक फेल हुए तो आपस में भिड़ गईं 5 बसें- इतने लोग हुए...

रामबन। जम्मू कश्मीर के रामबन में एक हादसा हो गया, जिसमें कम से कम पांच बसें एक के बाद एक करके आपस में भीड़ गई। इस घटना में 36 अमरनाथ तीर्थयात्री घायल हो गए। जिसके बाद घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई।
दरअसल, चंद्रकोट लंगर स्थल के पास एक बस के ब्रेक फेल हो गए, जिसके कारण बस चार अन्य बसों से टकरा गई। आपको बताते चलें की बसें जम्मू के भगवती नगर से दक्षिण कश्मीर के पहलगाम बेस कैंप के लिए जा रहे काफिले का हिस्सा थी। ब्रेक फेल होने के कारण एक बस अन्य चार और बसों से टकरा गई। शनिवार को हुई इन पांच बसों की टक्कर में कम से कम 36 अमरनाथ तीर्थयात्री मामूली रूप से घायल हो गए।
हादसे को लेकर अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना जम्मू - श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंद्रकोट के पास हुई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना एक बस के ब्रेक फेल होने के कारण हुई, इसके बाद बस ने अन्य वाहनों को टक्कर मार दी। घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई साथ ही तीर्थयात्रियों के लिए आगे जाने के लिए वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था भी की गई है।