लहराकर बाइक चलाने से रोका तो कृषि पर्यवेक्षक की कर दी ठुकाई

दौसा। सड़क पर बाइक को लहराते हुए चलाकर ले जा रहे चार युवकों ने आराम से बाइक चलाने की बात कहने पर कृषि पर्यवेक्षक की बुरी तरह से कुटाई कर दी। घायल हुए पीड़ित को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कर्मचारियों ने कार्यवाही नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की वार्निंग दी है।
दौसा जनपद के सेंट्रल थाना क्षेत्र में बासडी पुलिया के पास कृषि पर्यवेक्षक राकेश मीणा के साथ बाइक सवार चार युवकों द्वारा बुरी तरह से मारपीट की गई।
कृषि पर्यवेक्षक राकेश मीणा की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि वह सहायक कृषि अधिकारी मुख्यालय सेंट्रल पर रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को देने के लिए जा रहा था। इस दौरान बासडी पुलिया पर दो बाईको पर सवार होकर आए चार युवक उसकी बाइक के आगे अपनी गाड़ी लहराते हुए चलने लगे।
संभावित दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए जब कृषि पर्यवेक्षक ने युवकों को तमीज के साथ बाइक चलाने की बात कही तो गुस्सा हुए युवकों ने कृषि पर्यवेक्षक के साथ मारपीट करते हुए उसके पास मौजूद कागजात भी फाड़ दिए।
मामले को लेकर थाना इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने बताया है कि कृषि पर्यवेक्षक से मारपीट किए जाने की रिपोर्ट मिली है, पुलिस एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
उधर कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 2 दिन के भीतर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो जिले के कृषि विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।