मौसम का उलटफेर जारी- कई जनपदों में दोपहर से हो रही बारिश भारी

मौसम का उलटफेर जारी- कई जनपदों में दोपहर से हो रही बारिश भारी

लखनऊ। मौसम ने उलटफेर जारी रखते हुए उत्तर प्रदेश के कई शहरों में जमकर मेघा बरसा रखे हैं। दोपहर बाद अचानक बदले मौसम की वजह से जौनपुर, बहराइच और हापुड़ में तेज आंधी के साथ शुरू हुई बारिश लोगों को जमकर भिगोया है।

रविवार को उत्तर प्रदेश के जौनपुर, बहराइच और हापुड आदि जनपद में मौसम ने अचानक करवट बदलते हुए वातावरण को तेज आंधी और बारिश में तब्दील कर दिया है।


मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए 18 जनपदों में ओले और बारिश के अलर्ट के बीच उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में आंधी के साथ आई बारिश ने इलाके के लोगों को जमकर भिगोया है।

उधर बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए इलाके के लोग एहतियात भी बरत रहे हैं। उधर मथुरा और हाथरस में तेज हवाओं के साथ शनिवार को लगातार दूसरे दिन हुई बारिश से सड़कों पर पानी भर गया।

झांसी में दोपहर के समय आई आंधी की चपेट में आकर कई पेड़ जड़ से उखड़ गए हैं और होर्डिंग हवा में उड़ कर दूर जाकर गिरे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top