मौसम ने फिर लगाया वैष्णो देवी यात्रा पर ब्रेक-इतने दिनों के लिए स्थगित

कटरा। विश्व प्रसिद्ध वैष्णो देवी यात्रा पर मौसम ने फिर से ब्रेक लगा दिया है, अगले दिनों के लिए स्थगित की गई मां वैष्णो देवी की यात्रा मौसम सामान्य होने पर दोबारा से शुरू की जाएगी।
शनिवार को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित करने का एलान करते हुए कहा है कि फिलहाल 5 से लेकर 7 अक्टूबर तक एहतियात के तौर पर माता वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित की गई है, क्योंकि मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश के चलते वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने की आशंका जताई गई है। इसी वजह से श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से 5 अक्टूबर से लेकर 7 अक्टूबर तक वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित करने का फैसला लिया गया है।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कहा है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बोर्ड की ओर से यह कदम उठाया गया है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने उजागर किया है कि शारदीय नवरात्र महोत्सव के दौरान अभी तक एक करोड़ 70 लाख से अधिक श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के मंदिर में पहुंचकर मां भगवती के दर्शन कर चुके हैं।
बोर्ड का कहना है कि मौसम सामान्य होने पर स्थगित यात्रा को फिर से शुरू कर दिया जाएगा।