कचहरी में पड़े मिले लावारिस बैग के भीतर से निकला असलाह- सुरक्षा पर..

कचहरी में पड़े मिले लावारिस बैग के भीतर से निकला असलाह- सुरक्षा पर..

अयोध्या। कचहरी के भीतर रूटीन चेकिंग के दौरान लावारिस पड़े मिले बैग की जब जांच की गई तो उसके भीतर से असलाह मिलने पर चारों तरफ हड़कंप मच गया। वकील, कर्मचारी और आम लोग इस घटना से बुरी तरह दहशत में आ गए। घटना से कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

शनिवार को फैजाबाद स्थित कचहरी परिसर के शेड नंबर पांच में रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस को लावारिस अवस्था में एक बैग पड़ा हुआ मिला। आसपास के लोगों से पूछताछ किए जाने के बाद जब बैग का कोई मालिक नहीं मिला तो पुलिस द्वारा बैग को खोलकर जब उसकी जांच की गई तो इसके भीतर से चार कारतूस तथा दो अवैध असलहा बरामद हुए।


लावारिस बैग के भीतर से असलाह मिलने की खबर फैलते ही पूरे कचहरी परिसर में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। इस घटना का पता चलते ही वकील कर्मचारी और अन्य लोग बुरी तरह से दहशत में आ गए।

कचहरी में लावारिस बैग के भीतर अवैध असलहा मिलने के बाद वकीलों तथा अन्य लोगों ने कचहरी की सुरक्षा पर सवाल उठाते कहा है कि जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और मेटल डिक्टेटर लगे हैं उस कचहरी में इतनी बड़ी चूक कलेक्ट्रेट की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह है ।

पुलिस के मुताबिक सवेरे 8 से 9:00 के बीच कोई अपराधी यह बैग शैड में रखकर मौके से फरार हो गया। जब बैग पर किसी की नजर पड़ी तो उसने पुलिस कोजानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी के बाद हथियारों का जखीरा बरामद किया।

Next Story
epmty
epmty
Top