ट्रैक पर पानी भरने से रेल सेवा बाधित- 2 पैसेंजर के साथ जनशताब्दी रदद

कोटद्वार। नजीबाबाद और कोटद्वार के बीच चलने वाली रेल सेवाएं पूरी तरह से बाधित हो गई है। ट्रैक पर कई स्थानों पर तकरीबन 6 इंच पानी भर जाने से आई तकनीकी खामी के चलते दो पैसेंजर ट्रेनों के साथ जनशताब्दी एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है।
सोमवार को कोटद्वार से नजीबाबाद के बीच रेलवे की सेवा में पूरी तरह से बाधित हो गई है, मैदानी इलाकों के साथ पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई स्थानों पर रेलवे ट्रैक पर तकरीबन 6 इंच पानी भर गया है, जिससे ट्रैक में तकनीकी का मी आ गई है।
इसी वजह से दो पैसेंजर ट्रेनों के साथ राजधानी दिल्ली से चलकर कोटद्वार आने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है।
मिल रही खबरों के मुताबिक नजीबाबाद-कोटद्वार रेलवे ट्रैक की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है, जिसके चलते रेलवे की टीम में ट्रैक को सुधारने में जुटी हुई है।
तकनीकी कर्मचारी रेल लाइन और विद्युत व्यवस्था की पेट्रोलिंग करते हुए स्थिति को सामान्य करने में जुटे हुए हैं। नजीबाबाद यार्ड में सिग्नल व्यवस्था ठप हो जाने की वजह से कई रेल गाड़ियां इधर-उधर खड़ी की गई है।
जिसके चलते रेल गाड़ियों को अब मैनुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर उनके गंतव्य की तरफ रवाना किया जा रहा है।