जूस की दुकान में घुसा पानी का टैंकर-गाड़ियों समेत दुकान हुई क्षतिग्रस्त

जूस की दुकान में घुसा पानी का टैंकर-गाड़ियों समेत दुकान हुई क्षतिग्रस्त

प्रयागराज। सड़क पर जा रहा पानी का टैंकर अचानक से बेकाबू होकर सड़क किनारे स्थित जूस की दुकान में जाग घुसा। अचानक हुए इस हादसे से मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। दुकान पर खड़े पुलिस वालों ने भी मौके से किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।

मंगलवार को प्रयागराज के रिजर्व पुलिस लाइन के सामने से होता हुआ जा रहा पानी का टैंकर अचानक से बेकाबू होने के बाद सड़क किनारे स्थित जूस की दुकान में जाग घुसा। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। पानी के टैंकर की टक्कर से जूस का ठेला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुकान पर खड़ी कई गाड़ियां भी पानी के टैंकर की चपेट में आने से टूट गई है।


बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर और टैंकर के बीच का जॉइंट टूटने की वजह से यह घटना हुई है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस हादसे में दुकान के ठेले समेत वहां पर खड़ी एक बुलेट बाइक, एक हीरो होंडा बाइक तथा साइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

घटना के समय दुकान पर खड़े सिपाहियों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top