गर्ल्स हॉस्टल में अचानक भरा पानी- छात्राओं ने भागकर बचाई जान

गर्ल्स हॉस्टल में अचानक भरा पानी- छात्राओं ने भागकर बचाई जान

गाजियाबाद। अचानक आए पानी से गर्ल्स हॉस्टल तालाब के रूप में परिवर्तित हो गया। बेसमेंट में बने गर्ल्स हॉस्टल में पानी घुस जाने से बुरी तरह घबराई छात्राओं ने वहां से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। उधर नोएडा में सड़क पर भरे पानी में कारें डूब गई।

बृहस्पतिवार को गाजियाबाद के ABES कॉलेज के बेसमेंट में बने गर्ल्स हॉस्टल में पानी भर गया।

अचानक आए पानी से हॉस्टल के तालाब के रूप में परिवर्तित हो जाने से बुरी तरह घबराई छात्राओं ने हॉस्टल से बाहर भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई।

इस दौरान 200 मीटर लंबी जर्जर बाउंड्री वॉल भी भरभराकर गिर गई। बृहस्पतिवार को तेज हवा के साथ आई बारिश से महानगर में कई जगह पेड़ भी उखड़कर सड़क पर आ गिरे।

इससे पहले क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास अचानक 30 फीट जमीन नीचे धंस गई थी, जिससे वहां पर खड़ी पांच कारें मलबे में समा गई थी। कलेक्ट्रेट दफ्तर में भी पानी भर गया।

Next Story
epmty
epmty
Top