व्हाट्सएप कॉल से जूना अखाड़े की महामंडलेश्वर को वार्निंग-तेरी उल्टी...

अलीगढ़। जूना अखाड़े की महामंडलेश्वर को जान से मारने की धमकी मिली है। पाकिस्तानी नंबर से आई व्हाट्सएप कॉल में महामंडलेश्वर को वार्निंग देते हुए कहा गया है कि तेरी उल्टी गिनती शुरू हो गई है, 2 दिन के भीतर तुझे मरवा देंगे।
अलीगढ़ में जूना अखाड़े की महामंडलेश्वर डॉक्टर अन्नपूर्णा भारती की ओर से गांधी पार्क थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए पाकिस्तानी नंबर से आई व्हाट्सएप कॉल में आरोपियों ने कहा है कि तेरी उल्टी गिनती शुरू हो गई है, 2 दिन के भीतर तुझे टपका दिया जाएगा।
तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस द्वारा उस नंबर की जांच की जा रही है जिससे महामंडलेश्वर को व्हाट्सएप कॉल की गई थी।
सर्विलांस टीमों को इस काम में मुस्तैदी के साथ लगाया गया है। पुलिस ने महामंडलेश्वर को आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।