वांछित लुटेरा गिरफ्तार व अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़

नई दिल्ली, सेंट्रल जिला पुलिस ने बीते 48 घंटों में दो अहम अभियानों में सफलता हासिल की है। पहला मामला आईपी एस्टेट थाना क्षेत्र का है, जहां कई महीनों से फरार चल रहे वांछित लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया तथा अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़ भी किया।
बताया जाता है कि लुटेरा मोहम्मद आसिम (28) को पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर दबोच लिया। आरोपी मई में हुई एक लूट व हत्या की कोशिश की वारदात का मुख्य आरोपी था।
जिला उपायुक्त निधिन वलसन ने मंगलवार को बताया कि उस पर अदालत ने उद्घोषणा जारी कर रखी थी। जांच में सामने आया कि वह बेरोजगार है और नशे का आदी होने के कारण वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी पहले भी दरीागंज और आईपी एस्टेट थानों में लूट और हथियारबंदी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है।
दूसरी कार्रवाई में रंजीत नगर थाना पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी। पुलिस गश्त के दौरान शादिपुर इलाके में एक सफेद वैगनआर कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से 35 पेटी (कुल 1726 क्वार्टर) अंग्रेजी व देसी शराब बरामद हुई। मौके से ड्राइवर फैजान मिर्ज़ा, निवासी गुरुग्राम को गिरफ्तार किया गया। उसने पूछताछ में बताया कि यह खेप गुरुग्राम निवासी राहुल की थी और दिल्ली में प्रमोद नामक व्यक्ति को सप्लाई की जानी थी।
पुलिस अवैध शराब आपूर्ति चेन से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।