कांवड़ियों के लिए आरक्षित लेन में फर्राटा भर रही वैगन आर सीज

कांवड़ियों के लिए आरक्षित लेन में फर्राटा भर रही वैगन आर सीज

मुजफ्फरनगर। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 के अंतर्गत हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर आ रहे कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए आरक्षित की गई लेन में फर्राटा भर रही वेगनार गाड़ी को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सीज कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि कांवड़ियों की सुरक्षा में लापरवाही को किसी भी दशा में सहन नहीं किया जाएगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 को निर्विघ्न, दुर्घटना मुक्त एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए की गई व्यवस्था में सेंधमारी करते हुए कांवड़ियों की लेन में फर्राटा भरते हुए दौड़ रही वेगनर गाड़ी को सीज कर दिया गया है।

एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया है कि आरंभ हो चुकी श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद पुलिस की ओर से व्यापक व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया है कि दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जनपद के अन्य कांवड़ यात्रा मार्गो पर एक लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित की गई है।

लेकिन बुढाना क्षेत्र में यातायात के नियमों को तांक पर रखते हुए पुलिस की व्यवस्था में सेंधमारी कर कांवड़ियों की लेन में फर्राटा भर रही वेगनार को पुलिस द्वारा पकड़ा गया है, जिसे विधिक कार्यवाही करते हुए सीज कर दिया गया है।

एसपी देहात ने कहा है कि कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top